'नए लीडर को तैयार करने का समय...', अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी, शेयर किया भावुक पोस्ट

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीती थी, तब उसने खिताबी मुकाबले में विदर्भ को हराया था. मुंबई ने रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम किया.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे ने रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी छोड़ी (Fie Photo: Getty Images) अजिंक्य रहाणे ने रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी छोड़ी (Fie Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

आगामी घरेलू सीजन से पहले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है. 37 साल के रहाणे का मानना है कि कप्तान के तौर पर अब किसी नए प्लेयर को निखारा जाए. रहाणे ने स्पष्ट किया कि वो सिर्फ कप्तानी छोड़ रहे हैं, रिटायर नहीं हो रहे. रहाणे मुंबई के लिए तीनों प्रारूपों में बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने X पर लिखा, 'मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैम्पियनशिप जीतना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है. नए घरेलू सत्र से पहले मुझे लगता है कि अब नए लीडर को तैयार करने का सही समय आ चुका है. इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैं बतौर खिलाड़ी पूरी तरह समर्पित रहूंगा और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ और खिताब जीतने की कोशिश करूंगा.'

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 7 साल बाद 2023-24 में रणजी ट्रॉफी जीती थी, तब उसने खिताबी मुकाबले में विदर्भ को हराया था. मुंबई की टीम ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप (2024-25) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2022-23) भी अपने नाम किया.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. इसमें मुंबई का पहला मैच जम्मू-कश्मीर से होगा. अजिंक्य रहाणे ने अब तक 201 फर्स्ट-क्लास मैचों में 14,000 रन बनाए हैं. रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने 13 मैचों में 390 रन बनाए. अब यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या KKR आईपीएल 2026 के लिए उन्हें कप्तान बनाए रखेगी या नहीं.

Advertisement

कौन बनेगा मुंबई टीम का नया कप्तान?
मुंबई के पास श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. चूंकि यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में चयनकर्ता शार्दुल, अय्यर या सूर्यकुमार में से किसी को रेड बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान बना सकते हैं. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार ने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement