Ind Vs Nz, Ajaz Patel 10 wickets in innings: NZ के ‘मुंबइया’ बॉलर का कमाल, एक पारी में ही टीम इंडिया के 10 विकेट लिए, ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच में इतिहास रचा गया है. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट झटक लिए हैं, इसी के साथ उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की है.

Advertisement
Ajaz patel Ajaz patel

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास
  • एक ही पारी में सभी दस विकेट झटके

Ind Vs Nz, Ajaz Patel: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच में इतिहास रचा गया है. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट झटक लिए हैं, इसी के साथ उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की है. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में एजाज पटेल ने टीम इंडिया के सभी दस बल्लेबाजों के विकेट झटके. 

Advertisement

एक ही पारी में सभी दस विकेट लेने वाले एजाज पटेल दुनिया के तीसरे बॉलर बने हैं, उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया था.

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में में एजाज पटेल

कुल ओवर: 47.5
मेडन ओवर: 12
रन दिए: 119
विकेट: 10

अनिल कुंबले और जिम लेकर ने किया है कारनामा...

इंग्लैंड के जिम लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिए थे. जिम लेकर ने तब 51.2 ओवर में 23 मेडन ओवर फेंके थे और 53 रन देकर 10 विकेट झटके थे.

भारत के अनिल कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ पारी में दस विकेट झटके थे. तब अनिल कुंबले ने सिर्फ 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट झटके थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. 

Advertisement

एक पारी में दस विकेट लेने वाले बॉलर
जिम लेकर: 10 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1956
अनिल कुंबले: 10 विकेट बनाम पाकिस्तान, 1999
एजाज पटेल: 10 विकेट बनाम भारत, 2021 

एजाज पटेल के लिए मुंबई में खेला गया ये टेस्ट काफी यादगार रहा. मूलरूप से एजाज पटेल भी मुंबई से ही हैं और उनका जन्म यहीं हुआ था. इसी टेस्ट में वह ऐसे पहले कीवी स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हो. खैर, अब तो उन्होंने पारी के ही दस विकेट ले लिए हैं.

एजाज पटेल जब ये इतिहास रचकर वापस पवेलियन लौट रहे थे, तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी उनके लिए तालियां बजाईं और रविचंद्रन अश्विन ने भी उनका अभिवादन किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement