क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान अलग-थलग पड़ चुके हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य खतरे में है तो टीमें आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का दौरा करने से बच रही हैं.
इस मुश्किल वक्त में ये दोनों मुल्क एक-दूसरे का सहारा बनते दिख रहे हैं और इसकी शुरुआत अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली ने की है. अजीजुल्ला फाजली ने पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में पड़ोसी देश पाकिस्तान का दौरा करेंगे, ताकि टीम को वनडे सीरीज के लिए आमंत्रित किया जा सके. स्टार स्पिनर राशिद खान जैसे सितारों के साथ युद्धग्रस्त राष्ट्र पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से बढ़ा है, लेकिन पिछले महीने तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं.
अफगानिस्तान में क्रिकेट के भविष्य पर सवाल
तालिबान के राज ने टेस्ट मैचों में अफगानिस्तान की भागीदारी के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि आईसीसी के नियमों के तहत राष्ट्र में एक सक्रिय महिला टीम भी होनी चाहिए.
तालिबान ने अब तक महिलाओं के खेल खेलने पर नीति की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यह “जरूरी नहीं” होगा. ताजा घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए फाजली ने कहा कि उन्होंने अन्य क्षेत्रीय क्रिकेट शक्तियों का दौरा करने की योजना बनाई है.
अजीजुल्ला फाजली ने न्यूज एजेंसी एएफपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं 25 सितंबर से पाकिस्तान का दौरा कर रहा हूं और फिर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलने भारत, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात जाऊंगा.'
फाजली ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा से मिलेंगे और सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने की पेशकश करेंगे, जो हम सितंबर में श्रीलंका में खेलने वाले थे. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को रसद समस्याओं और श्रीलंका में एक कोविड-19 के प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया था. यह वनडे लीग का हिस्सा था, जो 2023 विश्व कप के लिए योग्यता प्रक्रिया है.
उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अन्य देशों के सहयोग से इसे हासिल किया जा सके. वहीं पीसीबी चीफ रमीज राजा ने पुष्टि है कि फाजली पाकिस्तान का दौरा करेंगे. फाजली ने सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक बोर्ड की सेवा करने के बाद अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में कहा कि वह अफगानिस्तान में सुविधाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं.
aajtak.in