Aamer Jamal, Pak Vs Aus Test: पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर जमाल ने हाथ से गायब कर दी बॉल, बल्लेबाज को आया गुस्सा, देखें VIDEO

पाकिस्तान टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. टेस्ट में दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म किया गया. तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 116 रन बना लिए. जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. इस तरह टीम को अब भी 197 रनों की बढ़त हासिल है.

Advertisement
तेज गेंदबाज आमिर जमाल और मार्नस लाबुशेन. तेज गेंदबाज आमिर जमाल और मार्नस लाबुशेन.

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

Aamer Jamal, Pakistan Vs Australia Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर फिलहाल कंगारू टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाई है. मगर पाकिस्तानी टीम के लिए एक अच्छी बात ये रही कि उन्हें आमिर जमाल जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है.

Advertisement

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म किया गया. तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 116 रन बना लिए. जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. इस तरह टीम को अब भी 197 रनों की बढ़त हासिल है.

इस तरह जमाल ने किया लाबुशेन से मजाक

मगर इस ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. दरअसल, जमाल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ एक मजाक किया. जमाल ने गेंदबाजी के लिए रनअप लिया था. उन्होंने दौड़ना भी शुरू कर दिया था. मगर जब पिच तक पहुंचकर बॉल फेंकने ही वाले थे कि तब वो रुक गए और अपने दोनों हाथ सामने करके खोल दिए.

जमान ने बल्लेबाज को दिखाया कि उनके हाथ में बॉल ही नहीं है. यह देख स्ट्राइक पर मौजूद लाबुशेन और अंपायर सभी हैरान रह गए. हालांकि जमाल का यह मजाक लाबुशेन को पसंद नहीं आया. उनका चेहरा ऐसा लगा जैसे उन्हें गुस्सा आ गया हो. मगर दर्शकों ने इसका पूरा आनंद लिया.

Advertisement

पहली पारी में 9वें नंबर पर खेली दमदार पारी

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी टीम ने 227 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. तब जमाल ने 9वें नंबर पर आकर टीम को संभाल लिया. उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तानी टीम को नामुमकिन से लग रहे 300 रनों के पार पहुंचाया.

जमाल ने 9वें नंबर पर आकर 97 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बेहद समझदारी भरी पारी खेली. एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा, जैसे वो नंबर-9 पर खेल रहे हों. जमाल प्योर बल्लेबाज नजर आए. जमाल ने समय-समय पर छक्के भी लगाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके जड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement