IPL auction 2024: 'विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़', मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा

IPL 2024 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. दोनों ने मिलकर 45.25 करोड़ रुपये कमा लिए. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें इतने पैसे मिले हैं, तो फिर विराट कोहली 42 करोड़ और जसप्रीत बुमराह तो 41 करोड़ रुपये में बिकने चाहिए.

Advertisement

'एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम'

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इस समय टी20 का नंबर-1 बॉलर कौन है? इस समय IPL का नंबर-1 बॉलर कौन है? उसका नाम है जसप्रीत बुमराह. बुमराह को मिलते हैं 12 करोड़ और मिचेल स्टार्क को मिलते हैं 25 करोड़. ये बहुत गलत है यार. मैं चाहता हूं कि सबको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलें, लेकिन ये बात भी तो सही नहीं है ना. क्योंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है. अब सप्लाई डिमांड की कहानी हुई तो एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम.'

आकाश ने कहा, 'लॉयल्टी इज रॉयल्टी. अगर बुमराह मुंबई इंडियंस को कहे कि मुझे छोड़ दीजिए और मैं जाता हूं ऑक्शन में. या फिर यही बात कोहली कह दें RCB को. फिर इनके प्राइस तो क्या 35 करोड़ में खरीदोगे ना. ऐसा ही होना चाहिए. अगर ये ऑक्शन में मार्केट तय करती है कि मिचेल स्टार्क की कीमत 25 करोड़ हो सकती है तो यही मार्केट ये भी तय करेगी कि विराट कोहली तो 42 करोड़ के होने चाहिए और बुमराह तो 41 करोड़ के होने चाहिए और रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी भी होने चाहिए.'

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च होने चाहिए

अपनी बात रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके हिसाब से आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट है, ऐसे में इस नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च होने चाहिए.

आकाश ने कहा, 'अगर वो नहीं हो रहा है, तो कहीं तो गलती है. अब उसको कैसे सुलझाएं तो उसका तरीका ये है कि ओवरसीज पर्स बना दें. मान लीजिए 200 करोड़ का पर्स है, तो इसमें से 125 या 150 करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए रखें. बाकी 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं उसे आपको 70 करोड़ में खरीदने हैं.'

IPL मिनी ऑक्शन में बिके टॉप-2 महंगे प्लेयर

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये): पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था.

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये): कमिंस का यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ा है. अब आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement