Advertisement

क्रिकेट

वर्ल्ड कप मैच में दूर रहीं कोहली-रोहित की पत्नियां, फैंस हुए हैरान

तरुण वर्मा
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/10

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के धमाकेदार शतकों की मदद से जीत दर्ज की. भारत ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. इस दौरान स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के साथ अपने-अपने पतियों का हौसलाअफजाई कर रही थीं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह और कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच काफी दूरी नजर आई.

  • 2/10

यह दृश्य अपने आप में ही हैरान करने वाला था, जिसे देखकर फैंस भी हैरत में दिखे. टीम इंडिया को चियर करने पहुंचीं कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका ने मैच के दौरान एक-दूसरे से काफी दूरियां बना रखी थीं.

  • 3/10

दोनों ने ही पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया की हौसलाअफजाई की, लेकिन उन्हें एक बार भी साथ में नहीं देखा गया.

Advertisement
  • 4/10

मैच के दौरान कैमरों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की पत्नियों पर काफी फोकस किया. ये दोनों ही मैच का लुत्फ उठाती दिखाई दीं.

  • 5/10

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पांचवां शतक ठोका था. साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी धवस्त किया था.

  • 6/10

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा और रीतिका एक बार भी साथ नहीं आईं. दोनों ने ही अपने-अपने अंदाज में मैच का लुत्फ उठाया. रोहित शर्मा के शतक बनाते ही रीतिका ने खड़े होकर उनकी हौसलाअफजाई की तो वहीं रोहित के आउट होने के बाद जब विराट कोहली मैदान में उतरे तो अनुष्का को चेहरा देखने लायक था.

Advertisement
  • 7/10

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने एक-दूसरे से मिलना भी नहीं चाहा.

  • 8/10

बता दें कि पिछले साल सितंबर में ऐसी खबरें उछली थी कि इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिलने की वजह से हिटमैन और कोहली के बीच मनमुटाव था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. यही नहीं, रोहित ने विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को भी अनफॉलो किया था.

  • 9/10

बता दें कि तब इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी. सीरीज के आखिर के दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी के नामों की घोषणा की गई थी.

Advertisement
  • 10/10

इसके बाद एशिया कप के लिए रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि विराट को आराम दिया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement