नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 5.6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हापुड़ से गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान साहब सिंह और नीरज के रूप में हुई है.