बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कैसरगंज के मल्लाहन पुरवा गांव में एक भेड़िया देर रात घर में घुस आया और चार महीने के मासूम सुभाष को उठा ले गया. बच्चा संतोष और किरण का इकलौता बेटा था. घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है, जब परिवार गहरी नींद में था और किसी को भनक भी नहीं लगी. सुबह होते ही बच्चे के गायब होने से घर में चीख-पुकार मच गई. करीब दस घंटे बाद गांव से कुछ दूरी पर बच्चे के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से बरामद हुए. इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. वन विभाग की टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आदमखोर का कोई सुराग नहीं मिला है. गौरतलब है कि इससे पहले उनतीस नवंबर को इसी गांव के मासूम स्टार को भी भेड़िया उठा ले गया था. सितंबर से अब तक बहराइच में भेड़िए और तेंदुए के हमलों में ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन आतंक अभी भी जारी है.