लगभग चार सालों से जारी रूस और यूक्रेन का संघर्ष पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. साल 2025 के अंत तक इस युद्ध का खत्म होना प्रतीत होता है, लेकिन हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नई चेतावनी जारी की है. पुतिन ने स्पष्ट कहा है कि यदि बातचीत से समाधान नहीं निकला तो वे यूक्रेन के उन इलाकों पर कब्जा कर लेंगे जो ऐतिहासिक रूप से रूस के माने जाते हैं. इस धमकी से न केवल यूक्रेन बल्कि यूरोप और अमेरिका भी प्रभावित हैं.