आज गृहमंत्री अमित शाह ने UP में दौरा किया. सवाल उठते हैं कि क्या उनका ये भरोसा जीत का दावेदार है या यह केवल चुनावी दबाव है. साथ ही यह भी चर्चा का विषय है कि UP में बदलाव का दावा सत्ता पक्ष करता है तो क्या जमीन पर जनता भी उसी विचार को मानती है. सबसे अहम सवाल यह भी है कि साल 2027 में पीडीए की राजनीति या रणनीति सत्ता के समीकरणों को बदल सकती है या नहीं. ये तीनों सवाल राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, जो आने वाले चुनाव और राजनीतिक माहौल को प्रभावित कर सकते हैं.