वैसे तो आपने डेंटिस्ट को दांतों का इलाज करते देखा होगा लेकिन गुजरात की डायमंड नगरी सूरत में इन दिनों डेंटिस्ट हेतल तम्बाकूवाला महिलाओं के दांतों में डायमंड लगाने का काम भी कर रही हैं... नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलते वक्त खेलने वालों को स्माइली चेहरा रखना पड़ता है...इसीलिए महिलाएं दांतों में डायमंड लगवा रही है जिससे उनके दांतों को एक अलग सी चमक मिले.