पंजाब के लुधियाना की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने मोगा के जसप्रीत सिंह और हरिके पत्तन के निमरतजीत सिंह को पकड़ा है. जबकि मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरों अब भी फरार है. अमृतपाल ने ही प्रमोशनल शूट के बहाने कमल कौर को बठिंडा बुलाया था. वह कमल कौर के सोशल मीडिया कंटेंट को लेकर नाराज था. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.