WhatsApp ने Writing Help नाम का नया AI-based feature rollout किया है. यह फीचर आपके मैसेज को बेहतर और प्रभावी तरीके से लिखने में मदद करेगा. अब यूजर्स चैट विंडो में ही अपने मैसेज को अलग-अलग वर्ज़न में देख सकते हैं और अपनी पसंद का चुन सकते हैं. यह फीचर अभी अमेरिका में English भाषा के लिए लाइव हुआ है और धीरे-धीरे अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा.