टीकाराम जूली का कहना है कि अरावली राजस्थान की जीवनधारा है जो रेगिस्तान को रोकने का काम करती है और वर्षा के पानी को जमीन के अंदर रिचार्ज करती है. यह लू से बचाव भी करती है और वैज्ञानिकों ने माना है कि बिना अरावली के दिल्ली समेत कई इलाके रेगिस्तान बन सकते थे. लेकिन केंद्र सरकार ने कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को माइन्स के लिए खोलने की सिफारिश की है जो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हो रही है.