कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने PM मोदी के वंदे मातरम भाषण पर बोलते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में लड़ी जा रही थी. ग्वालियर टैंक, मुंबई में अंग्रेजों के विरुद्ध भारत छोड़ो का नारा गूंज रहा था. ऐसे समय में यह सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री की संस्था जो आज तक पंजीकृत नहीं है, वह अंग्रेजों की फौज में भर्ती होने की बात क्यों कर रही थी.