MEA प्रवक्ता ने भारत विरोधी बयानबाजी पर अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई बयानों को जारी किया गया है जिनमें झूठे नैरेटिव को स्पष्ट रूप से खारिज किया गया है, जो बांग्लादेश में फैलाया गया है. उन्होंने समझाया कि बांग्लादेश में जो कानून व्यवस्था, सुरक्षा स्थिति और विकास हो रहा है, उसकी पूरी जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भारत से जुड़ा नहीं है, बल्कि बांग्लादेश की सरकार को अपने देश की स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.