सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश हुकूमत के अन्याय और शोषण के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी और इसे जन आंदोलन में बदल दिया. इस आंदोलन के माध्यम से इस देश की तमाम कुरीतियों को समाप्त करने का भी कार्य किया गया. कांग्रेस ने यह साबित किया है कि हमें किसी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है बल्कि देश के लोगों को हमसे सीखना चाहिए.