सगाई और शादी की खबरों के बीच रश्मिका और विजय का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. असल में दोनों स्टार्स एक इवेंट में साथ दिखाई दिए. भरी महफिल में विजय ने रश्मिका का हाथ पकड़कर उस पर Kiss किया. ये पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे दोनों की लव स्टोरी का कंफर्मेशन मान रहे हैं.