वडोदरा में देर रात गणेश की मूर्ति पर अंडे फेंकने की घटना ने शहर में तनाव फैला दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को पकड़ा. जांच में माफिया गिरोह की संलिप्तता सामने आई. राजस्थान पुलिस ने भी तीन आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में माफिया गिरोह के एडमिन जुनैद सिंधी समेत चार अन्य लोगों की संलिप्तता का पता चला. इसके बाद सलमान मंसूरी को गिरफ्तार किया गया. जबकि जुनैद सिंधी, समीर और अनस के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी मिली.