उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां नॉबेल्टी चौक पर रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार सवार दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. कुछ ही देर में मौके पर अफरातफरी मच गई और वहां भीड़ जमा हो गई.इस दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी गई, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी वारदात को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.