उत्तर प्रदेश में वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाइवे के भदोही सीमा में स्थित लाला नगर टोल प्लाजा पर 62 करोड़ से ज्यादा के स्टाम्प चोरी का मामला उजागर हुआ है. टोल संचालक कंपनी को एनएचएआई से 3144 करोड़ में 15 वर्ष के लिए टोल का अनुबंध हुआ था, लेकिन इसे सामान्य अनुबंध बताकर 100 रुपए के स्टाम्प पर पंजीकृत कराया गया.