22 साल की अनीता ने एक साल पहले यूपी के सहारनपुर के नानौता के विशाल के साथ लवमैरिज की थी, लेकिन ससुरालवाले दहेज ना मिलने के लिए उसे ताना देते थे. इसके कारण अक्सर परिवार में झगड़ा भी होता था. जब 19 मई को हुए झगड़े में बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में छिपा दिया गया. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए लेकिन अब पकड़े गए.