बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गांधी जी के तीन बंदरों की प्रसिद्ध कहानी आपने जरूर सुनी होगी, जिसमें कहा गया है कि हमें बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो. गांधी जी ने इस संदेश के माध्यम से लोगों को सच्चाई और नैतिकता का पाठ पढ़ाया था. लेकिन आज के समय में इंडी गठबंधन के तीन नए बंदर टप्पू, अप्पू और पप्पू के नाम से प्रचलित हैं. ये नए बंदर सच्चाई से दूर हैं.