यूपी के जौनपुर के जफराबाद में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. यहां सोते समय तीन लोगों की भारी वस्तु से सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी गई. मृतकों में पिता लालजी और उनके दो बेटे गुड्डू कुमार व यादवीर शामिल हैं. लोहे के रॉड और हथौड़े से मार कर इस हत्या को अंजाम दिया गया. फिलहाल, मौके पर पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए हैं.