तिरुपति के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन बंटने से पहले ही भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। यह हादसा 8 जनवरी की रात हुआ, जब हजारों श्रद्धालु टोकन के लिए कतार में खड़े थे। प्रशासन की चूक के कारण यह घटना घटी। पीएम मोदी, राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया। घायलों का इलाज जारी है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अस्पताल पहुंचेंगे।