अमृतसर के कमिश्नरेट क्षेत्र के कई स्कूलों में हाल ही में खतरे की सूचना मिली थी. दस से बारह स्कूलों को मेल के माध्यम से खतरे के बारे में सूचित किया गया था. तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों में व्यापक जांच की गई और पूरी स्कूल परिसरों की सर्च की गई.