नए साल की पार्टियों के शोर के बीच सूरत पुलिस ने एक ऐसे मामले से पर्दा उठाया है, जिसने सन्न कर दिया. 31 दिसंबर की रात जब शहर में लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में डूबे थे, उसी वक्त सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े और चौंकाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. यहां ड्रग्स की खरीद बिक्री सोशल मीडिया के जरिए की जा रही थी, इसके लिए कोडवर्ड के तौर पर वाशिंग पाउडर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था.