वैज्ञानिकों ने एक काल्पनिक लेकिन क्रांतिकारी स्पेसक्राफ्ट "क्रिसालिस" की कल्पना की है, जो पृथ्वी जैसी ग्रैविटी और सुविधाओं से लैस होगा. 58 किमी लंबा यह यान 2400 लोगों को 4.3 लाइट ईयर दूर अल्फा सेंचुरी सिस्टम तक ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें खेती, रहन-सहन, स्कूल, अस्पताल, और न्यूक्लियर फ्यूजन से चलने वाली पावर व्यवस्था होगी। यात्रा में लगेंगे 400 साल—यानि पीढ़ियों की यात्रा!