सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले लगभग साढ़े 8 वर्षों से भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा के मामले में विशेष सुधार किया है. पहले अररिया जैसे इलाकों में आतंकवाद और दंगे आम बात हुआ करते थे, जहां लोगों को डर के साथ जीना पड़ता था. कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल में स्थिति इतनी खराब थी कि कर्फ्यू लगाना पड़ता था, और गुंडागर्दी चरम पर थी.