यूपी के संभल में एक और मस्जिद पर बुलडोजर चला. एचौड़ा कंबोह इलाके में विशाल कल्कि धाम के बगल में सार्वजनिक पार्क की जमीन पर मस्जिद अवैध रूप से बनी थी. प्रशासन ने ये जमीन कब्जामुक्त करा ली. नायब तहसीलदार और सीओ के नेतृत्व में यह बुलडोजर एक्शन किया गया.