दार्जिलिंग के मीरिक झील में लक्ष्मी पूजा की रात 22 वर्षीय साहिल राय ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी. सोमवार रात झील किनारे उसने देखा कि मीरिक बाजार का निवासी सदीप दार्जी आत्महत्या के लिए झील में कूद गया है. साहिल बिना देर किए उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया और सदीप की जान तो बचा ली, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया. देर रात शुरू हुई खोजबीन मंगलवार सुबह सफल रही, जब उसका शव झील से बरामद हुआ. साहिल की बहादुरी ने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है.