इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से देशभर में यात्रियों को परेशानी हुई, लेकिन रोहतक जिले के मायना गांव के पंघाल परिवार की कहानी खास रही. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और 12वीं के छात्र आशीष चौधरी पंघाल को 6 दिसंबर को इंदौर के डेली कॉलेज में सम्मानित किया जाना था. उनकी प्री बोर्ड परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू हो रही थी. पिता राजनारायण पंघाल उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे, लेकिन इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो चुकी थी. ट्रेन से तुरंत यात्रा संभव नहीं थी, इसलिए राजनारायण ने बिना देर किए दिल्ली से इंदौर तक 800 किलोमीटर रातभर ड्राइव करने का फैसला किया.