नोएडा में नए साल के जश्न के दौरान शराब की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. तीस और इकतीस दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर जिले में लोगों ने जमकर जाम छलकाए और करीब पैंतीस करोड़ रुपये की शराब खरीदी. आबकारी विभाग के अनुसार इन दो दिनों में चार लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा है.