अलवर-भरतपुर नेशनल हाइवे पर मरम्मत कार्य में लापरवाही के चलते दो दिन में 26 सड़क हादसे हुए हैं. जिनमें करीब 30 लोग घायल हुए सड़क को बिना बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड के बीच से खोद दिया गया. जिससे 3 से 4 इंच तक कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा हो गया इससे गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ने लगा.