पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो जयपुर से भरतपुर बस में बैठकर आ रही थी. बस का अंतिम स्टाप बयाना था. रात के समय उसे भरतपुर के लिए कोई बस नहीं मिली. बस कंडक्टर ने महिला से कहा कि उसे सुबह भरतपुर के लिए बस मिलेगी और बहला-फुसलाकर बस के अंदर ले गया और उसका रेप किया. देखें वीडियो.