मेघालय पुलिस की चार्जशीट ने राजा रघुवंशी हत्याकांड का पूरा राज खोल दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक कत्ल की सबसे बड़ी साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी है. सोनम ही आरोपी नंबर-1 है. असल में राजा के कत्ल की ये कहानी पांच किरदारों से शुरू होती है. क्या है राजा की मौत का सच? पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.