प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में वंदे मातरम चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा आदरणीय अध्यक्ष महोदय मैं आप सभी सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमने सामूहिक चर्चा के माध्यम से विचार व्यक्त किए. यह समय हमारे लिए एकजुट होकर संवाद करने का था. इस प्रयास से सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बल मिला है. हम सभी का यह प्रयास सदन के उद्देश्यों को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सामूहिक चर्चा से विभिन्न दृष्टिकोण सामने आने से समाधान भी बेहतर होता है. इस अवसर पर मैं सभी का पुनः धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार एकजुट होकर काम करेंगे.