पीलीभीत में एक सिख परिवार ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती का संपर्क दिलनवाज नाम के एक फिजिक्स टीचर से सामने आया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां से एक चाबी बरामद हुई. पुलिस चाबी के जरिए पूरनपुर के एक मुस्लिम मोहल्ले में पहुंची, जहां एक कमरे से युवती को बरामद किया गया. युवती तीन दिन से बंद थी और नमकीन व बिस्कुट खाकर गुजारा कर रही थी. आरोपी कई वर्षों से युवती के संपर्क में था और उस पर जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म का आरोप है.