पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय स्टार हैं. उनके स्टारडम का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हालांकि, समय-समय पर उन पर आरोप भी लगते आए हैं. जिस कारण वो विवादों में आ जाते हैं. प्यार, टकरार और स्टारडम के बीच अब वो राजनीति में कदम रखने को तैयार हैं.