मां-बाप अपनी बेटियों को बड़े नाज़ों से पालते हैं, उन्हें पढ़ाते-लिखाते हैं और काबिल बनाते हैं. फिर एक दिन वो बेटी किसी चिड़िया की तरह उड़कर किसी और घर चली जाती है. ठीक वैसे ही जैसे 9 साल पहले निक्की भाटी अपने ससुराल आई थी. लेकिन किसे पता था कि उस घर में मौत उसका इंतजार कर रही थी. लालची ससुरालवालों की पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.