हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इंदाना में शनिवार को पुलिस टीम चोरों को पकड़ने गई थी. लेकिन चोरों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई और बाद में राइफलों से हमला कर दिया गया. इस अटैक में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.