नोएडा के सेक्टर 53 में मारपीट और युवक को थार से कुचलने की कोशिश के मामले में 2 मुख्य आरोपियों अमन अवाना और आकाश अवाना को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान के रूप में हुई है. घटना में इस्तेमाल गाड़ी को पहले ही जब्त कर लिया था. फिलहाल नामजद दो अन्य आरोपी गौरव चौहान और कुणाल चौहान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुई थी.