20 महीने पहले आगरा के एक गांव में एक खेत के बिल्कुल आखिरी छोर पर जली हुई लाश मिली थी. और साथ ही पड़ा था एक नीले रंग का ड्रम. अब सवाल ये था कि आखिर वो शख्स कौन था? इस हाल में कैसे पहुंचा? उसे किसने मारा? किसने उसकी लाश जलाई? ये सारे सवाल एक मिस्ट्री बन गए थे. पुलिस ने कैसे किया इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा? पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.