बिहार के मुजफ्फरपुर से 11 जनवरी की देर रात ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई थी. जिसमें आयुष कुमार के घर में घुसकर उसे गोली मार दी गई थी. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. मामले में अब पुलिस ने मृतक के ससुर और मामा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने बेटी और 8 महीने के नाती के सामने दामाद को गोली मार दी थी. क्योंकि उसने लव मैरिज की थी.