बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दो बदमाश गंगा नदी किनारे हथियार लहराते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये युवक बालू माफिया हैं और वर्चस्व के लिए दहशत फैलाने पहुंचे थे. वीडियो में एक युवक के दोनों हाथ में पिस्टल है जबकि दूसरे के हाथ में राइफल है. साथ ही, गाली-गलौज की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस घटना का संज्ञान उप मुखिया द्वारा लिया गया और उन्होंने चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी बेगूसराय मुख्यालय निखिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली गई है. लिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.