मेक्सिको की सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की ओर से संसद में पेश किए गए 'वोटिंग से जजों के चुनाव' प्रस्ताव के पक्ष में 86 जबकि विरोध में 41 वोट पड़े. जिसके बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. इस प्रस्ताव के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विधेयक के तहत मेक्सिको के सभी अदालतों के जजों को जनता वोटिंग कर चुनेगी.