रोमानिया में एक तेज रफ्तार Mercedes कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और दो कारों के ऊपर से गुजर गई. CCTV में कैद ये shocking accident वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मेडिकल इमरजेंसी के कारण कार का कंट्रोल छूटा, लेकिन ड्राइवर को हल्की चोटें ही आईं.