मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर एक युवक से बीच सड़क बीजेपी के पदाधिकारी द्वारा अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. गाड़ी हटाने के विवाद में युवक को जमीन पर बैठाकर नाक रगड़वाई गई. खुद को मंत्री का करीबी बताने वाले आरोपी विकुल चपराना ने युवक को धमकाया और मारपीट भी की. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पुलिस मौजूद रही. घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.