कर्नाटक के मैसूर से कत्ल की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. क्योंकि कत्ल का तरीका इतना खौफनाक और अजीब था कि सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए. सोचिए कोई प्रेमी अगर अपनी प्रेमिका के मुंह में बम डालकर धमाका कर दे! जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.