कोरन मामले में वारसी सिटी ने मास्टरमाइंड शुभम जैस्वाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ लूक आउट नोटिस जारी किया है. पुलिस ने शुभम पर इनामी राशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दी है. इस पर राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रिया आई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अरबों के घोटालेबाज के खिलाफ नाम मात्र का इनाम घोषित करना यूपी सरकार की भूमिका को कमजोर करता है. उन्होंने कहा कि जानलेवा, जहरीले और नशीले कोडिन कफ सिरप घोटाले में सरकार अपनी भूमिका पर सवाल उठाने से बच नहीं सकती. मामला अदालत तक पहुंच चुका है और कानूनी कार्रवाई जारी है. इस घटना से केंद्र सरकार की छवि पर असर पड़ा है.